तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
तेरी शक्ति की ज्योति,
हर इक मन में है,
तेरे नाम की सुगंध,
तो कण कण में है,
जिनके साँसों में तेरी,
ही माला फिरे,
उनकी नैया कभी ना,
भंवर में घिरे,
तेरे सम्मुख बलाओं की,
इक ना चली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
राम नाम की शक्ति,
तेरे पास है,
भक्तों का बहुत तुझ पे,
विश्वास है,
तेरी पूजा से अंधकार,
घर का मिटे,
हर दुख रोग भय की,
बदरिया छटे,
तू है दानव दलन,
हर बलि से बलि,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
तेरा सुमिरन शनि से,
बचाता हमें,
पाठ तेरा ही हर सुख,
दिलाता हमें,
तेरे निर्दोष चरणों की,
धूल ही मिले,
तो ही पतझड़ में कलियाँ,
खुशी की खिले,
पग धूलि तो चंदन से,
भी है भली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥
“मन की गति पछाड़ चलें बजरंगबली” लिरिक्स- बालाजी भजन
मीरा की भक्ति – जब श्री कृष्ण ने अपना श्रृंगार बदला
तेरी करुणा से सबकी pdf
- प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की
- बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- महावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- चरणों में है वंदना भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- मैं तो राम ही राम पुकारू भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
- हर घडी राम गुण गाऊं भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते लिरिक्स- Hanuman bhajan
- सिया राम जी का डंका लंका में लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- मंगल मूर्ति राम दुलारे भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- “अब दया करो बजरंगबली” लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- आज मंगलवार है भजन लिरिक्स – Hanuman ji bhajan