मुझे पूरा है विश्वास साँवरा आएगा, 
आएगा भाई आएगा 
मेरे मन में ज्योत जलावेगा।
जिस हाल में रखे खुश रहूँ मैं, 
क्यों दूजे से अपना हाल कहूं मैं 
बरसायेगा प्रेम फूहार साँवरा आयेगा
मुझे पूरा है विश्वास ….
2. झूठी रीत है सखा और नाते, 
दर्द दिल का दर्द बढ़ाते 
मुझे करना है सच्चा प्यार साँवरा आवेगा 
मुझे पूरा है विश्वास
3. ऐसी लगन लगाई उसने, 
प्यार की पींघ चढ़ाई उसने 
वो मेरा दिलदार साँवरा आएगा 
मुझे पूरा है विश्वास

