रामदेव चालीसा
बाबा रामदेव जी राजस्थान के प्रसिद्ध देवता है ।रुणिचा (जैसलमेर) में बाबा जी का विशाल मंदिर है । रामदेव जी सद्भाव तथा अमन के प्रतीक है ।
बाबा जी का संबंध राज वंश से था लेकिन उन्होंने सारा जीवन शोषित गरीब और पिछड़े लोगों के बीच बिताया ।
बाबा रामदेव जी छुआछूत के कट्टर विरोधी थे।बाबा रामदेव जी को कृष्ण जी का अवतार माना जाता है ।बाबा जी हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक भी माने जाते हैं ।
बाबा रामदेव जी के भक्तों का उनके प्रति समर्पण इतना है कि पाकिस्तान से मुस्लिम वक्त भी इन्हें नमन करने भारत आते हैं ।
कहा जाता है जब बाबा रामदेव जी की चर्चा चारों और होने लगी तो मक्का जो कि सऊदी अरब में है वहां से पांच पीर उनकी परीक्षा लेने आए । वह पांच पीर यह देखना चाहते थे कि जो बाबा रामदेव जी के बारे में कहा जा रहा है वह सच है या नहीं।
वो पांच पीर बाबा जी के पास गए और बाबा जी ने उनका सत्कार किया। जब पांच पीर भोजन करने के लिए बैठने लगे तो मैं कहने लगे कि हम तो अपने कटोरे में जो मक्का मदीना में ही भूल आए हैं उसी में ही भोजन करेंगे नहीं तो हम भोजन नहीं करेंगे।
तो बाबा रामदेव जी ने अपनी शक्ति से वही पांच कटोरे जो पांच पीर कह रहे थे प्रकट कर दिए यह देखकर वह पांच पीर हैरान हो गए और उन्होंने बाबा रामदेव जी को पीरों के पीर की उपाधि दी।
श्री रामदेव चालीसा एक भक्ति गीत है जो श्री रामदेव पर आधारित है।श्री रामदेव को समर्पित समारोह एवं पर्व पर कई लोग रामदेव चालीसा का पाठ करते हैं। श्री रामदेव को बाबा रामदेव, रामदेवजी, रामदेव पीर और रामशा पीर के नाम से भी जाना जाता है।
॥ दोहा ॥
श्री गुरु पद नमन करि, गिरा गनेश मनाय । कथं रामदेव विमल यश,सुने पाप विनशाय॥
॥ चौपाई ॥
द्वारकेश से आय कर, लिया मनुज अवतार । अजमल गेह बधावणा, जग में जय जयकार ॥
जय जय रामदेव सुर राया अजमल पुत्र अनोखीमाया ॥
विष्णु रूप सुर नर के स्वामी।परम प्रतापी अन्तर्यामी॥
ले अवतार अवनि पर आये । तंवर वंश अवतंश कहाये॥
संत जनों के कारज सारे । दानव दैत्य दुष्ट संहारे ॥
परच्या प्रथम पिता को दीन्हा दूध परीण्डा मांही कीन्हा॥
कुमकुम पद पोली दर्शाये।ज्योंही प्रभु पलने प्रगटाये ॥
परचा दूजा जननी पाया।दूध उफणता चरा उठाया ॥
परचा तीजा पुरजन पाया। चिथड़ों का घोड़ा ही साया॥
परच्या चौथा भैरव मारा। भक्त जनों का कष्ट निवारा॥
पंचम परच्या रतना पाया। पुंगल जा प्रभु फंद छुड़ाया ॥
परच्या छठा विजयसिंह पाया।जला नगर शरणागत आया ॥
परच्या सप्तम् सुगना पाया। मुवा पुत्र हंसता भग आया ॥
परच्या अष्टम् बौहित पाया । जा परदेश द्रव्य बहु लाया ॥
भंवर डूबती नाव उबारी । प्रगत टेर पहुँचे अवतारी ॥
नवमां परच्या वीरम पाया । बनियां आ जब हाल सुनाया॥
दसवां परच्या पा बिनजारा। मिश्री बनी नमक सब खारा ॥
परच्या ग्यारह किरपा थारी । नमक हुआ मिश्री फिरसारी॥
परच्या द्वादश ठोकर मारी। निकलंग नाडी सिरजी प्यारी॥
परच्या तेरहवां पीर परी पधारया । ल्याय कटोरा कारज सारा ॥
चौदहवां परच्या जाभो पाया। निजसर जल खारा करवाया ॥
परच्या पन्द्रह फिर बतलाया। राम सरोवर प्रभु खुदवाया ॥
परच्या सोलह हरबू पाया। दर्श पाय अतिशय हरषाया ॥
परच्या सत्रह हर जी पाया। दूध थणा बकरया केआया ॥
सुखी नाडी पानी कीन्हों । आत्म ज्ञान हरजी ने दीन्हों ॥
परच्या अठारहवां हाकिम पाया । सूते को धरती लुढ़काया॥
परच्या उन्नीसवां दल जी पाया । पुत्र पाय मन में हरषाया॥
परच्या बीसवां पाया सेठाणी आये प्रभु सुन गदगद वाणी ॥
तुरंत सेठ सरजीवण कीन्हा । उक्त उजागर अभय वर दीन्हा॥
परच्या इक्कीसवां चोर जो पाया। हो अन्धा करनीफल पाया ॥
परच्या बाईसवां मिर्जो चीहां। सातो तवा बेध प्रभु दीन्हां ॥
परच्या तेईसवां बादशाह पाया। फेर भक्त को नहीं सताया॥
परच्या चैबीसवां बख्शी पाया। मुवा पुत्र पल में उठ धाया ॥
जब-जब जिसने सुमरण कीन्हां । तब-तब आ तुम दर्शन दीन्हां॥
भक्त टेर सुन आतुर धाते। चढ़ लीले पर जल्दी आते ॥
जो जन प्रभु की लीला गावें । मनवांछित कारज फल पावें ॥
यह चालीसा सुने सुनावे। ताके कष्ट सकल कट जावे ॥
जय जय जय प्रभु लीला धारी। तेरी महिमा अपरम्पारी ॥
मैं मूरख क्या गुण तब गाऊँ। कहाँ बुद्धि शारद सी लाऊँ॥
नहीं बुद्धि बल घट लव लेशा ।मती अनुसार रची चालीसा॥
दास सभी शरण में तेरी । रखियों प्रभु लज्जा मेरी ॥