रामायण की हर चौपाई मंत्र
मनपुर, प्रतापगढ़ : नीत, प्रीत, परमारथ व स्वास्थ्य चार चीजें जिन स्त्री पुरुष में होंगे, वही लोग परिवार समाज तथा राष्ट्र को संभालने में सफल होंगे। रामायण की हर चौपाई मंत्र है। यह बातें स्थानीय बाजार में आयोजित श्रीराम कथा में अंतर्राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता सूरदास महराज ने पांचवे दिन श्रद्धालुओं के बीच कही।
उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में स्वार्थ पर गोस्वामी जी ने लिखा है कि स्वास्थ्य लाभ करहिं सब प्रीती, सूर नर मुनि सब कै यह रीती। इसके पूर्व कथा में भगवान श्रीराम के विवाह की अद्भुत झांकी निकली तो पूरा पंडाल रामसीता के जयकारे से गूंज उठा। श्रीराम के विवाह की कथा सूरदास जी ने विस्तार से बताई। राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की झांकी देकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। मानस माधुरी सुनीता पांडेय ने कहा कि जिस घर में महिलाओं की कद्र नहीं होती, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। महिलाओं के अपमानित करने पर घर में दरिद्रता का वास हो जाता है। इस दौरान कृपा शंकर दुबे, गिरजा शंकर दुबे, विमल मिश्र, कार्तिकेय दुबे, बब्बू शुक्ला, द्वारा प्रसाद, शिव नारायण तिवारी, भानु प्रकाश, सीताराम उमाशंकर आदि रहे।