JAI MATA DI ,
I am richa January, 2022 से Anandeshwari.in पर blogging कर रही हूँ. अपने हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने रीडर्स को माता रानी से सम्बंधित content provide करना चाहती हूँ और सभी के सहयोग से इस काम में मुझे काफी सफलता भी मिल सकती है।

इस साइट का नाम anandeshwari.in रखा गया है जो की एक माँ के धाम से सम्बंधित है जो जालंधर के पास नकोदर में स्थित है ।

इसमें माँ आनन्देश्वरी धाम के बारे में भी बताया गया है वहां की लीला और वहां पर माँ का प्राकट्य कैसे हुआ यह भी बताया गया है।
माता रानी एक शक्ति है जो सभी के अंदर विध्यमान है । वो शक्ति जिसकी शक्ति से हमारे शरीर की सभी इन्द्रिया काम करती है ।
ब्लॉग में आत्मिक कल्याण के लिए बनाया गया है जिस से मन को कुछ समय के लिए शांति और सुख प्रदान करेगा ।
और माता रानी से जोड़ेगा।
इस ब्लॉग में माता रानी और माँ आनन्देश्वरी से सम्बंधित content होगा । जो भी लीलाये और कथाएँ माता रानी से थोड़ी सी भी सम्बंधित होगी चाहे वो शंकर जी से ,ठाकुर जी से और या राम जी से ,गणेश जी से, या या किसे भी देव से जुडी हो वो भी इसमें बताई जाएगी।
जय माता दी