Bhole Meri Laaj Rakhna (भोले मेरी लाज रखना )
भोले मेरी लाज रखना
दानी दाता शिव शंभू मैं आया तेरे दवारे,
मांग रहा हूं भिक्षा तुमसे दोनों हाथ पसारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना भोले मेरी लाज रखना,
दानी दाता शिव शंभू मैं आया तेरे दवारे,
मांग रहा हूं भिक्षा तुमसे दोनों हाथ पसारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना भोले मेरी लाज रखना,
तुझ बिन कौन सुने मेरी बिनती कोई ना मेरा सहारा है,
तू ही भोले शंकर डमरू वाले मेरा किनारा है,
तुझे बिना कौन सुने मेरी विनती कोई ना मेरा सहारा है,
तू ही भोले शंकर डमरू वाले मेरा किनारा है,
तेरे सिवा अब भोले शंभू जाऊं किसके दवारे,
मांग रहा हूं भिक्षा तुमसे दोनों हाथ पसारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना
मेरी लाज रखना भोले मेरी लाज रखना,
जब जब संकट आया मुझ पर तूने मुझे उभरा है,
डूब रही मेरी नैया को शिवा तूने दिया सहारा है,
जब जब संकट आया मुझ पर तूने मुझे उभरा है,
डूब रही है नया को तूने दिया सहारा है,
ठोकर खाकर दुनिया कि अब आया दवार,
तुम्हारे मांग रहा हूं भिक्षा तुमसे दोनों हाथ पसारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
क्या तूने मांगा शिव से और क्या पाया यह याद रहे,
जपते रहना शिव शंभू जब तक इस तन में प्राण रहे,
क्या तूने मांगा शिव से और क्या पाया यह याद रहे,
जपते रहना शिव शंभू जब तक स्तन में प्राण रहे,
नाम प्रभु का लेकर दुनिया मैं ना कोई हारे,
मांग रहा हूं भिक्षा तुमसे दोनों हाथ पसारे,
मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना
मेरी लाज रखना भोले मेरी राज रखना,
एक नजर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे लिरिक्स- राधारानी भजन
SURRENDER Yourself – Human beings are the essence of the Lord
- भर दो झोली मेरी शेरोवाली लौट कर मै ना जाउंगी खाली लिरिक्स
- केहड़े वेले दर ते आवां दातिये केहड़े वेले दर ते आवां
- मेरी मैया दे पुजारिया लंघ लैन दे चोला
- मां तो मंगन लगियां तू शर्मार्वी ना
- चिन्ता पुर्णी तू चिंता हरने वाली तू मेरे घर आ जा
- दिन तेरे बन्धुवा दां, रात तेरी अपनी नींद नू छड़
- कैसे चुकाऊँ इन साँसों का मोल रे जन्म देने वाले