Jai ho jai ho Shankara Lyrics | Hansraj Raghuwanshi

Jai ho jai ho Shankara

Jai ho jai ho Shankara

शिव शंकरा शिव महेश्वरा
शशि शेखरा श्री जटा धराय
धम धम धमके धमके
चम चम चमके चमके
गुंजे गुंजे बादलों में
शिव की पुकार होने दो
जय हो जय हो भोले शंकर
सृष्टि बनकर सब संभाले हो
बाबा केदार धामी
समय स्वामी सृष्टि थामे हो
जय हो जय हो भोले शंकर
सृष्टि बनकर सब संभाले हो
बाबा केदार धामी समय स्वामी
सृष्टि थामे हो


कुछ छोड़ने से कुछ मिले
पर कुछ न कुछ रह जाएगा
चाहे समेटे लाख पर
मिट्टी में सब मिल जाएगा
सब शून्य में मिल जाएगा
शिव नाम बस रह जाएगा
शिव सत्य है संसार है
शिव रूप है श्रृंगार है
शिव गीत है शिव राग है
गृहस्थ शिव वैराग्य है
अब जो मिले स्वीकार है
शिव शांति सुख सत्कार है
भटके रे मन कहां जब
शिव यहां सब छूट जाने दो

जय हो जय हो भोले शंकर
सृष्टि बनकर सब संभाले हो
बाबा केदार धामी
समय स्वामी सृष्टि थामे हो

जग झूठा वास्ता है
सांचा तेरा रास्ता है
जग झूठा वास्ता है
सांचा तेरा रास्ता है
धीरे धीरे चल दिए तो
इसमें ही डूब जाने दो
जय हो जय हो भोले
जय हो जय हो भोले शंकर
सृष्टि बनकर सब संभाले हो
बाबा केदार धामी समय स्वामी
सृष्टि थामे हो

भोले का नाम लगे बड़ा प्यारा लिरिक्सडमरू वाले बाबा तुमको आना होगा
शिव भोले का डमरु जब-जब बजता है गंगा किनारे चल जाणा लिरिक्स
जहाँ ले चलोगे वही मैं रहूंगाॐ नमः शिवाय
भोला हो बम भोला बोल बमशिव को मनाने चले

भक्ति मार्ग में दृढ़ता लाने का सबसे सरल साधन

Leave a Comment