Shri Ram shayari or status in hindi

Shri Ram shayari or status

राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है ,ऐसे धनुषधारी को हमारा प्रणाम है

राम तेरे नाम न्यू जीना सिखा दिया है , प्रभु तेरे प्यार ने इंसान बना दिया है

हर करम अपना करेंगे प्रभु श्रीराम तेरे लिए, हम जिएंगे और मरेंगे प्रभु श्रीराम तेरे लिए…जय श्री राम….!!

काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ
श्री राम तेरी याद में
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !
!!…..जय श्री राम….!!

राम से बड़ा राम का नाम , जो भी जपे बन जाए बिगड़े काम
????जय श्री राम????

श्री राम चले ना अपने भक्तों के बिना , भक्त चले ना राम नाम के बिना …
🙏जय श्री राम 🙏

ना मैं इधर जाऊं मैं उधर जाऊं मैं तो अपने प्रभु राम जी के दर्शन करने दरबार पर जाऊं … जय हो अयोध्या धाम
💕💕💕💕💕💕

तेरे दर पर आएंगे सुध बुध भूल अपनी, श्री राम राम गाएंगे..
जय श्रीरामना🚩🙏🏻

मिटा दे अपनी हस्ती को अगर राम का दर्शन चाहिए क्योंकि दाना खाक में मिलकर गुले गुलजार होता है …जय श्री राम 🙏🙏🚩🚩

इस ब्रह्मांड का सबसे पवित्र नाम श्री राम नाम है, जो भी इस नाम को धयाएगा उसका तन मन धन सब कुछ पवित्र हो जाएगा…
आशा है आप भी लेंगे..
🌹🌷जय श्री राम🌹🌷

बड़े भाग्य से मनुष्य तन पाया है , तर गए वो प्राणी जिन्होंने श्री राम नाम ध्याया है
।। जय श्री राम ।।
🚩🙏😊😊🙏🚩

तुम्हरे भजन राम को पावे जन्म जन्म के दुख बिसरावे ।।
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕

जिनके लबों पर श्री राम नाम के तराने हो गए वह सभी भक्तों तेरे नाम के दीवाने मस्ताने हो गए

अब मेरी अच्छे दिन से शुरुआत होती है क्योंकि जय श्री राम से मेरी बात होती है

वो मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते है।
बस दर्शन ही देते हैं और हमारा सब कुछ खरीद लेते हैं …
जय श्री राम ।।🙏🙏

वो धन्य धान्य से भरपूर रहेंगे और मिलेगा यश ,सम्मान । जो सच्चे मन से प्रभु श्री राम नाम जो भी बोलेंगे ।
।। जय श्री राम ।।

प्रभु श्री राम नाम के ध्यान में स्थिर रहने के लिए प्रभु श्री राम का सत्संग बहुत जरूरी है।
।। जय श्री राम ।।

“कश्मीर” हो या हो “कन्याकुमारी”, चाहे “बंगाल” हो या हो “आसाम”,
हिन्दुस्तान के हर कोने से गूजेंगा, प्रभु श्री राम का नाम!

टेंशन, डिप्रेशन,और बैचेनी हम पर तभी हावी होती है, प्रभु श्री राम का नाम लेने से दूर विपदा सारी होती है
।। जय श्री राम ।।

ना पैसा लेता हैं, ना ख़र्चा लेता हैं,
राम राम बोलिये वह सब कुछ देता है।

हर दिल जब भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
गूंज उठेगा भारत सारा, जय सियाराम के जयकारों से।

गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़ा प्रयाग,
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी, जहां राम लिये अवतार। जहाँ राम लिए अवतार वह धरती पुण्यदायी, उसे धरती की महिमा शेष शारदा ऋषि मुनि से भी ना गायी जायी.. जय श्री राम

हम वंशज हैं श्री राम के, भगवत गीता ही हमारी गाथा हैं,
हम कहते हैं पूरे गर्व से, भारत ही हमारी माता हैं।

अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।

पारब्रह्म साकार सरूपा ,राम नाम ही तत्त अनूपा ।

प्रभु राम का दर्शन है प्यारा सब दुखियों का यहीं सहारा… जय श्री राम

जो डूबे श्रीराम जी की मस्ती में, चार चांद लग जाते उनकी हस्ती में।

तेरी अयोध्या आएंगे , होठों पर नाम तेरा आंखों में करुणा लाएंगे… जय श्री राम

सत्य प्रेम करुणा का जो पुजारी है ऐसे अपने भक्तों पर प्रभु श्री राम बलिहारी है…. जय श्री राम

प्रभु श्री राम तेरे दर्शन की कशिश भक्तों को अयोध्या खींच लाती है.. जय श्री राम

हम हैं दीवाने प्रभु राम के बने रहते हैं मस्ताने प्रभु नाम के.. जय श्री राम

माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम, जय सियाराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।

ज़िन्दगी का क्या हैं, हर पल सताएगी,
राम भक्तों का चुनौतियां कुछ ना कर पाएंगी।

हरी और हर में मुझे कोई अंतर नहीं,
राम और शिव में मुझे कोई फर्क नहीं।

प्यार का मतलब शरीर कभी नहीं होता,
वो आत्मा से होता हैं, जैसे भरत जी को #श्रीराम जी से था।

पार ना लगोगे श्रीराम के बिना, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।

हे राम, तेरे नाम से बन जाते हैं बिगड़े काम,
हे राम, तेरे नाम से पुण्य मिले, जैसे दर्शन करे चारो धाम।

श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं,
राम नाम की शक्ति से हम गम रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं।

मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा, बस राम को थामे रखना।

राम नाम का महत्तव ना जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा, वो सुखद जीवन पाता हैं। जय सियाराम।

मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने पाल लिया हैं,
जा जिंदगी तेरी जरुरत नही, मुझे श्रीराम ने सम्भाल लिया हैं।

रामायण का पाठ ज़िन्दगी को आसान बनाता हैं,
हर पल कुछ नया करने का पाठ पढ़ाता हैं। जय सियाराम

श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ।

शोक उचे हैं, रुतबा ऊँचा हैं, राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता हैं।

राम जी की कृपा हर उस पर बरसती हैं,
जो राहों में सबकी फूल बिछाते हैं, कांटो भरे विचारों से अपने जीवन को बचाते हैं।

राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं, राम हमारे भारत की पहचान हैं। जयश्रीराम जयहिंद

Leave a Comment