
एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने
एक दिन मैया पार्वती,
भोले से लगी कहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ।।
मैने लक्ष्मी को देखा,
मैने इंद्राणी देखि,
तीनो लोको में जाकर,
रानी महारानी देखि,
एक से बढ़कर एक सभी ने,
आभूषण पहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ।।
बात सुनकर गौरा की,
भोले ने ये समझाया,
एक औघड़ दानी के
पास ना होती माया,
जो जैसे रहते है उनको,
वैसे दो रहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ।।
चुटकी भर भस्मी दी और,
बोले कुबेर के जाना,
वहां से इसके जितना,
तोल के सोना लाना,
चुटकी भर में क्या हो,
गौरा सोच रही मन में,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ।।
एक पलड़े पर सोना,
एक पर भसमी डाली,
सोना रख डाला सारा,
पड़ला भसमी का भारी,
हुआ खजाना खाली,
कुछ ना पास बचा धरने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ।।
देख भसमी की माया,
खुली गौरा की आँखे,
माथे पे भस्म लगाई,
बोली भोले से जा के,
क्यों जाऊं औरो के खजाना,
भरा मेरे घर में,
तुमसे ही है श्रृंगार मेरा,
तुम ही हो मेरे गहने ।।
भस्म की महिमा भारी,
रमे भोले के अंग में,
लगालो इसका टीका,
रहेंगे भोले संग में,
‘सोनू’ भोले स्वयं बसे है,
इसके कण कण में,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ।।
एक दिन मैया पार्वती,
भोले से लगी कहने,
मुझको भी घड़वा दो मेरे स्वामी,
सोने के गहने ।।
मतलब के रिश्तों को तोड़कर के प्यार के बंधन में आन लिरिक्स
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं
- भोले चलेंगे संग कावड़ में लिरिक्स – Roshan Prince
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra
- Ajab Mere Mahadev Ki Chata Lyrics | अजब मेरे महादेव की छटा