कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा
तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा
तू किरपा कर बाबा जय हो जय हो
मैं भाई भतीजो के कुरते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के गहने बनवाऊंगा,
इत्र की खुशबू से ये घर महकाऊँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा
मैं फूलों से बाबा श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं एक एक करके हाथों से खिलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा।।
मैंने जो पाया है सब तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज प्रभु तेरी माया है,
जग खुद पे लुटाता है में तेरे खातिर लुटा दूंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा
ऐसी किरपा करना तेरा कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा तुझको में रिझाता रहूं,
कन्हैया मित्तल को कीर्तन में बुलाऊंगा,
सब भजन प्रवाहको को कीर्तन में बुलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा
श्री चरण पधारे है हम स्वागत करतें है
सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो लिरिक्स
- सेठों का सेठ खाटू नरेश लिरिक्स | setho ka seth
- मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बाबा श्याम ने बुलाया है मुझें खाटू बुलाया है भजन लिरिक्स
- मैं हारा नहीं हूँ वक्त से कन्हैया भजन लिरिक्स
- तेरे नाम के बावले हम खाटू वाले सांवरे लिरिक्स
- हम है बिहारी जी के बिहारी जी हमारे भजन लिरिक्स
- कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा
- Khatu Shyam Tera Naam lyrics | Roshan Prince
- चाहे हारे है बेचारे है चाहे हारे है गम के मारे है