गणपति गणेश जय-जय गौरी के लाला

गणपति गणेश जय-जय गौरी के लाला

गणपति गणेश जय-जय गौरी के लाला,
प्रथम मनाऊँ तुम्हें दीन दयाला।

शोभा तुम्हारी प्रभु सब से न्यारी,
एक दंत दयावन्त चार भुजा धारी।
सोहे गले में तेरे मोतियन की माला,

प्रथम मनाऊँ तुम्हे दीन दयाला।
महिमा अपार तेरी उमा के दुलारे,
दुखियन के तुम सबके रखवाले।
तुम सा दयालु कोई न देखा न भाला,

अष्ट सिद्धि नव निधि के हो दाता,
सब देवों के हो भाग्य विधाता,
वाहन तुम्हारा मूषक सब से निराला,
गले तेरे में मोतियन की माला।

सेवक जन तेरा सदा गुणगाते,
मंदिर में जा के तेरा गुणगाते,
मंदिर जा कर तुझे शीश झुकाते,
गणपति गणेश जय जय गौरी के लाला,
प्रथम मनाऊँ तुझे दीन दयाला।


तेरा मंगया दीदार हारां वालेया – कृष्णा भजनसावन आ गया मन हर्ष गया भक्त भोले के शिव को मनाने चले लिरिक्स
बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajanखुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी लिरिक्स-कृष्णजन्म भजन
चरणों में है वंदना भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajanमहावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan

Leave a Comment