चल खाटू चल खाटू श्याम के मेले में लिरिक्स

चल खाटू चल खाटू, श्याम के मेले में,

क्यों है झमेले में,भक्तों के रेले में,

चल खाटू चल खाटू ।।

  1. दुनिया में सच्चा दरबार यही है,

सबसे बड़ा दिलदार यही है,

झूमते जाएंगे झूमते आएंगे,

धमाल मचाएंगे,चल खाटू चल खाटू ।

2. श्याम के रंग लगाने चलेंगे, चंग धमाल बजाने चलेंगे,

हाथों में रंग ले ले, बच्चों को संग ले ले,

श्याम के रंग में रंगले रे,चल खाटू चल खाटू ।

3. रींगस से लाडले ये सारे चलेंगे,

जोर जोर जोर से जयकारे लगेंगे,

कोई चले आगे है, कोई तो देखो भागे है,

कन्हैया सागे है,चल खाटू चल खाटू ।।

चल खाटू चल खाटू, श्याम के मेले में,

भक्तों के रेले में, क्यों है झमेले में,चल खाटू चल खाटू ।

चल खाटू चल खाटू pdf

राम शरण में आजा तू भी ईर्ष्या सारी छोड़ दे

प्रेमानंद जी महाराज का जीवन परिचय