जरा बंसी बजा मोहना हम रास रचाएंगे लिरिक्स

जरा बंसी बजा मोहना

जरा बंसी बजा मोहना,
हम रास रचाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे।।

तेरी बंसी है बहुत सुन्दर,
तेरा नाम है श्याम सुन्दर,
सुन्दर तेरी गोपियों संग,
महारास रचाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे।

मेरे मन के मधुवन में,
जरा आया भी जाया करो,
मेरे मन की बगियों में,
बहारों को भी लाया करो,
तेरे आने की चाहत में,
राहों को सजाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे।।

हम जानो जिगर सबकुछ,
हम तुमपे लुटा बैठे,
क्या दिल पे गुजरती है,
हम तुमको सुना बैठे,
अब बोलो वचन हमको,
कब दरश दिखाओगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे।।

जरा बंसी बजा मोहना,
हम रास रचाएंगे,
जरा सामने तो आ छलिये,
तुझे दिल में बसाएंगे।।

सांवली सूरत पे

मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में
हम तो है श्याम प्रेमी हमें श्याम रंग चढ़ा है
नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है लिरिक्स
हम तो है श्याम प्रेमी हमें श्याम रंग चढ़ा है

जरा बंसी बजा मोहना

Leave a Comment