जिनके हृदय में हैं सिया राम
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
उनके निकट बसे श्री हनुमान,
सकल दुखों से देते निदान,
रक्षा स्वयम करे श्री हनुमान,
जिनके हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
भक्त विभीषण के मन में श्री, राम की ज्योति नित जलती थी,
श्री हनुमान के नयनों से वह ज्योति, किरण जा कर मिलती थी,
देखा राम दूत हनुमान, मुख से निकला जय श्री राम,
जिनके हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
माता सीता, लंका में नित राम नाम जपती रहती थी,
हनुमत जब मुद्रिका गिराएँ, अचरज से जे सिया कहती थी,
राम जपो मिलते हनुमान, हनुमत से हो जग कल्याण,
जिनकें हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
पहुँचे अयोध्या जब हनुमान जी, बोले भरत से, आयें राम,
भरत जी बोले अब हुआ ज्ञान, राम से पहले जय हनुमान,
राम वहीं आकर के रहते भक्त जहाँ हनुमत के समान,
जिनके हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
जिनके हृदय में हैं सिया राम,
उनके निकट बसे श्री हनुमान,
सकल दुखों से देते निदान,
रक्षा स्वंय कर श्री हनुमान,
जिनके हृदय में हैं सिया राम,
राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की,
पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो लिरिक्स
मीरा की भक्ति – जब श्री कृष्ण ने अपना श्रृंगार बदला
जिनके हृदय में हैं सिया राम pdf
- प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की
- बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- महावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- चरणों में है वंदना भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- मैं तो राम ही राम पुकारू भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता