तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ माँ दूजा कोई द्वार
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे,
अपना दुखडा मै किसको सुनाओ ॥
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाओ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे,
इक आस मुझे तुमसे है मैया ॥
टूटे कही न विश्वास मेरा मैया ॥
तेरे सिवा कहा झोली फैलाऊ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ…
तेरे आगे मैने दामन पसरा है॥
मुझको ये मैया तेरा ही सहारा है ॥
कहा जाऊ जहा जाके कुछ पाउ
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ…
मैं भी आया मैया बन के सवाली है ॥
तेरे दर से गया न कोई ख़ाली है।
कैसे आज में निराश होंके जाऊ,
माँ दूजा कोई द्वार न दिखे
तेरे दर को मै छोड कहा जाऊ…
थासु बांधी प्रीत ओ बाबा अब यूँ ना बिसराओ जी
एक बार माँ आ जाओ फिर आके चली जाना लिरिक्स
- तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी लिरिक्स – Lakhbir Singh Lakha
- हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्स
- Maa Main Khada Dware Pe Lyrics | माँ मैं खड़ा द्वारे पे
- फूल भी ना माँगती हार भी ना माँगती – mata rani bhajan
- शेराँ वाली माँ नू मनाइये लिरिक्स | Sherawali maa nu mnaiye