दया करो महावीर हनुमान
मारुती नंदन असुर निकंदन,
दो भक्तो पर ध्यान,
दया कर महावीर हनुमान,
जय जय सिया राम जय जय सिया राम,
माँ अंजनी के पुत्र लाडले राम के आज्ञा कारी,
भक्तो में माँ भक्त अनोखे लाल लंगोटे धारी,
बाल पन में खेलत खेलत मुँह में ले ली भांग,
दया कर महावीर हनुमान….
संकट काटे राम लखन में जब जब विपता आई,
तीन लोक चौदह भुवनो ने तेरी महिमा गाई,
अजर अमर हो मात सिया से पाया ये वरदान,
दया कर महावीर हनुमान……..
संकट मोचन नाम तिहारो संकट दूर भगाओ,
लियो शरणो दास आप को बिगड़ियाँ काम बनाओ,
हे दुःख बन जन मारुती नंदन ऊंची तेरी शान,
दया कर महावीर हनुमान…..
सालसार मेहँदी पुर वाले बजरंगी बलकारी,
श्री राम का बनु दीवाना वर दे शिव अवतारी,
राम भक्त तुझे भक्त पुकारे नंदू करे गुण गान,
दया कर महावीर हनुमान,
“मन की गति पछाड़ चलें बजरंगबली” लिरिक्स- बालाजी भजन
मीरा की भक्ति – जब श्री कृष्ण ने अपना श्रृंगार बदला
दया करो महावीर हनुमान pdf
- प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की
- बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- महावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- चरणों में है वंदना भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- मैं तो राम ही राम पुकारू भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता