प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स

प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे

प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे,
जरा तारों से तारें मिला कर तो देख,

जिसने ध्याया उसे मिला वो सीता राम,
तर गए पत्थर जिस पर लिखा रघुवर का नाम,
तेरी नैया किनारे लग जायेगी,
नाम हृदय में उसका बिठा कर तो देख
प्रभु बँधे हुए खींचें हुए। …..

पाया धन्ने ने पत्थरों को प्रभु मान कर,
गौतम नारी ने पाया वरदान मान कर,
पाया केवट ने धो-धो चरण धूल को,
उसके चरणों में मस्तक झुका कर तो देख।
प्रभु बँधे हुए खींचें हुए। ….

मन के मंदिर में पगले बैठा ले उसे,
जीवन नैया का साहिल बना ले उसे,
फिर क्या डर उसे जो प्रभु साथ है,
उस के हाथों में चप्पू पकड़ा कर तो देख।
प्रभु बँधे हुए खींचें हुए. ….

वो है ठाकुर पुजारी बन कर के देख,
वो है दाता तू भिखारी बन करके देख,
उसके द्वारे से खाली कोई लौटा नहीं,
उसके आगे तू झोली फैला कर तो देख।
जरा तारों से तार मिलाकर तो देख
प्रभु बँधे हुए खींचें हुए. …

प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे,
जरा तारों से तारें मिला कर तो देख


आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो रामपल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
हम तो दीवाने हो गए माँ भजन लिरिक्सक्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम कीॐ नमः शिवाय | भजन लिरिक्स

Leave a Comment