
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी जहाँ भक्तों की
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी
ऊँचे पर्वत भवन निराला
आ के शीश निवावे संसार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
ऊँचे पर्वत भवन निराला
आ के शीश निवावे संसार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
जगमग जगमग ज्योत जगे है
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
सावन महीना मैया झूला झूले
देखो रूप कंजको का धार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
पल में भरती झोली खाली
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
लक्खा को है तेरा सहारा माँ
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी
प्यारा सजा है द्वार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी
सावन की रुत है आजा माँ हम झूता तुझे झुताएंगे लिरिक्स
साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर
- मेरे मन मोही लैंदा दा माँ चूड़ा तेरा लाल रंग दा लिरिक्स
- tere bina na guzara e | तेरे नाम दा सहारा ए | Master Saleem
- मेरी मैया जी के गोरे गोरे हाथ मेहंदी मै लावां लिरिक्स
- मैं तो मैया के रंग में रंग जाऊंगी लिरिक्स
- मंगल करनी अमंगल हरनी देर लगा दी आने में लिरिक्स