बालाजी अच्छा लागे सै
सिया राम जी के चरणों के दास बाला जी,
भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,
श्री राम जी के दूत बड़े खास बाला जी,
तेरे दम से चले मेरी सांस बाला जी ॥
तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार,
तेरी गूंजे जय जयकार, मने अच्छा लागे सै,
माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल,
तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै॥
मैं तो हो गया था बड़ा मजबूर बालाजी,
चरणों से हो गया था दूर बालाजी,
तेरे नाम का यो चढ़ गया सरूर बालाजी,
तेरी भक्ति से हो या मशहूर बालाजी,
तूने भरदी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज, मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ॥
तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी,
दिल में जगे सै अरमान बाला जी,
तूने भर दी मेरी गोज तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै॥
आंख्या से टपके मईया के टप टप नीर भजन लिरिक्स
“बालाजी अच्छा लागे सै” pdf
- प्रेम बिना फिरती नहीं है माला हरी के नाम की
- बाला जी की गाथा भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- महावीर बनके भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- चरणों में है वंदना भजन लिरिक्स- hanuman ji bhajan
- मैं तो राम ही राम पुकारू भजन लिरिक्स- Hanuman ji bhajan
- जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए भजन लिरिक्स
- प्रभु बँधे हुए खींचें हुए चले आयेंगे लिरिक्स
- आँखें बंद करूँ या खोलू मुझ को दर्शन दे दो राम
- पल्ले बन लै मना तू पूंजी राम नाम दी
- क्यों तू सुता राम भुला के उठ जाग बंदिया लिरिक्स
- तुम्हारे साथ हैं श्री राम तो तुम्हे किस बात की चिन्ता