माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा लिरिक्स

माँ शारदा तुम्हे आना

माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा

माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा


सारे ग म प ध नि सा मैया मै तो जाणू ना
सात स्वरों को मैया मेरी मै तो पहचानू ना
कीर्तन मैया तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा


तू ही अम्बे तू ही दुर्गा तू ही महाकाली है
भक्तो की मेरी अम्बे मैया करती रखवाली है
ज्योति में तुमको समाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा


तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है
सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरुरी है
ताल से ताल मिलाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा

सावन की रुत है आजा माँ हम झूता तुझे झुताएंगे लिरिक्स

साधु साध्वी चल रहे है विहार यात्रा में रोड पर

माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा pdf

Leave a Comment