मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना ॥
मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महारानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधारानी कृपा बरसाए रखना ॥
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे,
किशोरी तेरे दर पे आ गया,
मैंने तुमको पुकारा बृजरानी,
की जग से बचाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
इन स्वासो की माला पे में,
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ,
लागि लगन श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
तेरे नाम के रंग में रंग के,
मैं डोलूँ बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी,
वृंदावन बसाये रखना,
कृपा बरसाए रखना।
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा,
श्री राधा श्री राधा श्री राधा ॥
मेरी विनती यही है राधा रानी,
कृपा बरसाए रखना,
है महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी,
चरणो से लिपटाये रखना,
कृपा बरसाए रखना,
हे महा रानी कृपा बरसाए रखना,
हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना ॥
नन्दगांव के महात्मा और पुजारी का भूत | श्री कृष्ण लीला
मेरी विनती यही है राधा रानी pdf
- डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स – shiv bhajan
- शिव भोले का डमरु जब-जब बजता है लिरिक्स – शिव भजन
- तुम्हे हर घड़ी माँ प्यार करेगी लिरिक्स – Lakhbir Singh Lakha
- संतान गोपाल स्तोत्रम – Shri Santan Gopal Stotra Lyrics
- जरा बंसी बजा मोहना हम रास रचाएंगे लिरिक्स
- श्री गोपालाष्टक – Shri Gopal Ashtakam Lyrics in Hindi