रंगीले रामलाला की, बधाई हो बधाई हो, बधाई हो बधाई हो, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की,बधाई हो बधाई हो ।।
सुहानी चैत्र की नवमी, सुखद मधुमास है आया, सुहानी चैत्र की नवमी, सुखद मधुमास है आया, सुखद मधुमास है आया, छबीले रामलाला की, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो ।।
गजब की सांवरी सूरत, लजाती कोटि कामों को, गजब की सांवरी सूरत, लजाती कोटि कामों को, लजाती कोटि कामों को, रसीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो । ।
मुदित है आज कौशल्या, अवध सुख सिंधु सागर में, मुदित है आज कौशल्या, अवध सुख सिंधु सागर में, अवध सुख सिंधु सागर में, सुशीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो ।
सुमन सुर बृन्द है बरसे, नृपति दशरथ हृदय हरषे, सुमन सुर बृन्द है बरसे, नृपति दशरथ हृदय हरषे, नृपति दशरथ हृदय हरषे, लुभीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो ।
लुटावे मोतियाँ राजा, कनक मणि धेनु सब रानी, लुटावे मोतियाँ राजा, कनक मणि धेनु सब रानी, कनक मणि धेनु सब रानी, अलबेले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो |
मुदित मन नाचते मुनिवर, बधाई गा रहे गिरधर, मुदित मन नाचते मुनिवर, बधाई गा रहे गिरधर, बधाई गा रहे गिरधर, लाड़ले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो ।
रंगीले रामलाला की, बधाई हो बधाई हो, बधाई हो बधाई हो, बधाई हो बधाई हो, रंगीले राम लाला की, बधाई हो बधाई हो ।