सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
खुद को राख लपेटे फिरते
औरों को देते धन धान
देवो के हित विष पी डाला
नीलकंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
शिव के चरणों में मिलते हैं
सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम
शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
शिव के रहते कैसी चिंता
साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा
मन को आएगा आराम
मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मोरे अंगना गजानन आये री लिरिक्स – गणेश भजन
सर्वोच्च शिखर पाना का मंत्र (Mantra For Top Success)
- भोले का नाम लगे बड़ा प्यारा लिरिक्स (Bhole ka naam)
- डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स – shiv bhajan
- शिव भोले का डमरु जब-जब बजता है लिरिक्स – शिव भजन
- गंगा किनारे चल जाणा लिरिक्स
- जहाँ ले चलोगे वही मैं रहूंगा ||लिरिक्स
- ॐ नमः शिवाय | भजन लिरिक्स