हम सब भगवा लहराए दुनिया में मान बढ़ाएं – राम भजन

हम सब भगवा लहराए, दुनिया में मान बढ़ाएं, कहो गर्व से हम है हिन्दू, श्री राम के दास कहाए, मेरी शान है भगवा, मेरे हिंदुस्तान के लिए, सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए, सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए।

जो भगवे से टकराया, कहीं का रह नहीं पाया, ना धरती पे टिक पाया, ना ऊँचा उठ पाया, अब भी तो समझ जाओ, तुम भगवान के लिए, सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए, सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए।

जब तक जिन्दा हूँ मेरा, हर खून का कतरा गाएं, भारत माँ का हूँ बेटा, श्री राम मेरे मन भाए, मैं हूँ अभिमानी जो,

मेरे राम के लिए,सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए, सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए।

मैंने भगवा रंग रंगाया, मेरी पहचान के लिए, सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए, सब जय श्री राम बोलो, श्री हनुमान के लिए।

हम सब भगवा लहराए दुनिया में मान बढ़ाएं

पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल कर

पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल कर