हर हर बोलो शंभू बोलो, तुझको चढ़ाऊ मैं कलेवा,
तेरे चरण में करदू अर्पण भोले में अपनी सेवा, तुझको सब जगह जाने सब जगह माने,
देवो का देवा तू महादेवा, महादेव, मेरा शिवाला,
तेरी चौखट में भी खड़ा हूं,लंबी कतारों में,
तेरी नजर में आओ तो कैसे लाखों हजारों,
तो नाथ सबका स्वामी है दास हूं मैं तेरा,
सब मेरे दुखों को दूर करना, हर पल साथ हो तेरा,
तुझको सब जग जान सब जग माने ,
देवो का देवा तू महादेवा ,मन में है शिव तू लागे देवा,
महादेवा, महादेवा, महादेव महादेव,