हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा – भजन लिरिक्स

हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा

हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा

हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा,
राम दुलारा माता अंजनी का प्यारा,
राम दुलारा माता जानकी का प्यारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा…

एक दिन देखा मैंने अवधपुरी में,
अवधपुरी में रामा अवधपुरी में,
राम की लगन लगाए रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा

एक दिन देखा मैंने पम्पापुरी में,
पम्पापूरी में रामा पम्पापुरी में,
सुग्रीव से प्रीत लगाए रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा…

एक दिन देखा मैंने सुमिरु पर्वत पे,
सुमिरु पर्वत पे रामा सुमिरु पर्वत पे,
संजीवन बूटी लाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये, मेरा राम दुलारा….

एक दिन देखा मैंने लंका पुरी में,
लंकापुरी में रामा लंकापुरी में,
सोने की लंका जलाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये, मेरा राम दुलारा…

एक दिन देखा मैंने आकाशपुरी में,
आकाशपुरी में रामा आकाशपुरी में,
सूरज को निगल जो डाले रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये, मेरा राम दुलारा…


हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा pdf

बाला जी की गाथा भजन लिरिक्समहावीर बनके भजन लिरिक्स
चरणों में है वंदना भजन लिरिक्समैं तो राम ही राम पुकारू भजन लिरिक्स
जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिएमुझे अपना बना ले मेरे राम मैं दुनिया तो की
जपे जा तू बन्दे सुबह और शाम श्रीहरपल तुम्हारी याद आती रहे राघव आती रहे
कही देख दुखिया दुखी तेरा मन है यहीं तो भजन हैंसारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है राजी हैं हम 

Leave a Comment