हो रही जय जयकार श्याम तेरे मंदिर में श्याम
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
उड़ रही लाल गुलाल,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में ।।
खाटू नगर में आप विराजो,
खाटू नगर में आप विराजो,
महिमा अति है अपार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तर मंदिर में ||
ऊँचा शिखर बना मंदिर का,
ऊँचा शिखर बना मंदिर का,
ध्वजा रही फहराए,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रहीं जय जयकार,
श्याम वर मंदिर में
रत्न जड़ित सिंघासन बैठे,
रत्न जहित सिंघासन बेठे,
ऊपर छत्तर हज़ार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में |
शंख मृदंग नगाड़ा बाजे,
शंख मृदंग नगाड़ा बाजे,
झांझर की झंकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तर मंदिर में ||
ये सब भक्त शरण आए है,
ये सब भक्त शरण आए है,
कर दो बेडा पार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तर मंदिर में ||
श्याम बहादुर कवे श्याम से,
श्याम बहादुर कते श्याम से,
हर लो प्रभु उबार,
श्याम ते र मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तर मंदिर में ||
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
उड़ रही लाल गुलाल,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में ।।
सांवरे इतना तो कह दे किससे जाकर हम कहे लिरिक्स
कोटि कोटि प्रणाम है गुरूवर आपके चरणों में
- आई तुझं देऊळ मराठी साजतय गुलाले डोंगरान लिरिक्स
- वो कौन है जिसने हम को दी पहचान है कोई और नहीं लिरिक्स
- हाथ कस के पकड़ ले मेरा सांवरे मै छुड़ाना भी चाहूँ लिरिक्स
- कीड़ी ने कण हाथी ने मण सगलो हिसाब चुकावे है लिरिक्स
- मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स