
भजन – ओ महादेवा लिरिक्स
ओ महादेवा ओ महादेवा
ओ महादेवा ओ महादेवा
मुझको न अब किसी से
इस जग में आस थी
मेरे साथ मेरे प्रभु मेरे भोलेनाथ जी
ओ महादेवा महादेवा ओ महादेवा
ओ महादेवा महादेवा ओ महादेवा
करूं तेरी सेवा ओ महादेवा
बदला है वक्त तूने बदले है जब लोग
कोई नहीं था जब तू आया बनके दोस्त
तेरे साथ की क्या बात करूं मैं
हर घड़ी हर क्षण मैं तुम्हें याद
करूं मैं .2
छोड़ सारी दुनिया दारी बनूं तेरा दास जी 2
मुझको रखना साथ तेरे मेरे दीनानाथ जी
ओ महादेवा ओ महादेवा
ओ महादेवा ओ महादेवा
चाहत मेरी की कोई मुझको चाहे ना
तेरी तरह बाबा कोई साथ क्या निभाएगा
टूटा हूं मैं बाबा तूने ही संभाला है
मेरे हर संकट से तूने की निकाला है
पा लिया जो तुमको अब आत्मा भी तृप्त है
हाल मेरे बिगड़े हुए आज कल मस्त है
मुझको न अब किसी से
इस जग में आस थी
मेरे साथ मेरे प्रभु मेरे भोलेनाथ जी
ओ महादेवा ओ महादेवा
ओ महादेवा ओ महादेवा
करूं तेरी सेवा ओ महादेवा