
चलो भोले बाबा के द्वारे
हम्म..
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे)
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे)
हम्म..
चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर
करने को वो शिकार
शिव चौदस की पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान
(बोले मांगो वरदान)
दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान
(हो आया वैराग्य ज्ञान)
करबद्ध कर वो बोला
(हरी ओम, हरी ओम)
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम)
करबद्ध कर वो बोला
दो मुझे भक्ति वरदा
(दो मुझे भक्ति वरदान)
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे)
हम्म..
पापचार के कारण कष्ट सहे
कन्या स्वामिनी ने
भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में
मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में
बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे
(फेका शिवलिंग पे)
पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने
(ऐसे पाया उसने)
महिमा से शिव की
(हरी ओम, हरी ओम)
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम)
महिमा से शिव की
मोक्ष पाया उसने
(मोक्ष पाया उसने)
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे
(चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे)
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख करेंगे तुम्हारे
हम्म..
भोलेनाथ की शादी लिरिक्स Bholenath Ki Shadi Lyrics
छोड़ कर संसार जब तू जाएगा लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra