
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों शिव जी के चरणों में
हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)
(हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो)
ये संसार है झूठी माया का बंधन
शिवालय में मारग है मुक्ति का भक्तों
(ॐ नमः शिवाय नमो)
महादेव का नाम लेने से हर दिन
मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तों
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)
कहीं भी नहीं अंत उस की दया का
करें वंदना उस दयालु पिता की
(ॐ नमः शिवाय नमो)
हमें भी मिले छावं उसकी कृपा की
हमें भी मिले भीख उसकी दया की
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
यूँ सोये हुए भाग्य अपने जगाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)
करें सब का कल्याण, कल्याणकारी
भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी
(ॐ नमः शिवाय नमो)
कोई उसको जग में कमी ना रहेगी
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी
करें नाम लेकर सफल अपना जीवन
करें नाम लेकर सफल अपना जीवन
ये अनमोल जीवन यूँही ना गवाए
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)
(हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
हर हर हर महादेव की जय हो)
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
हे भोले शंकर पधारो Hey Bhole Shankar Padharo Lyrics
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra