![जब से मेरी शिव से मुलाकात](https://anandeshwari.in/wp-content/uploads/2024/02/Copy-of-Orange-Minimalist-Ram-Navami-YouTube-Thumbnail-1-300x169.png)
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई मेरे घर सुखों
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई
(जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई)
हो जो रूठी थी मुझसे मेरी सारी खुशियाँ
वो शिव की कृपा से मेरे साथ हो गई
(जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई)
तेरी ही भक्ति से राह मैने पाई
शिव तेरी भक्ति है सदा सुखदाई
तेरी ही भक्ति से राह मैने पाई
शिव तेरी भक्ति है सदा सुखदाई
तेरे धाम की भोले राह जो पकड़ी
महिमा तेरी शम्भू मेरे साथ हो गई
(जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई)
हम अपने दुःखों से कितने दुःखी थे
जीवन में कोई भी लक्ष्य नहीं थे
हम अपने दुःखों से कितने दुःखी थे
जीवन में कोई भी लक्ष्य नहीं थे
मिला जब से भोले का हमको सहारा
जीने की हमको सौगात मिल गई
(जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई)
मिला शिव के चरणों का मुझे जब सहारा
किया विपादाओं ने मुझसे किनारा
मिला शिवं के चरणों का मुझे जब सहारा
किया विपादाओं ने मुझसे किनारा
खुशियों की लड़ियों में सुख की कलियाँ
भक्ति के धागे में मेरे पिरो गई
(जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई)
जीवन में अपने फिरा मारा मारा
कपटी जगत में नहीं था सहारा
जीवन में अपने फिरा मारा मारा
कपटी जगत में नहीं था सहारा
तेरे नाम का भोले सहारा मिला जो
खुशियाँ जमाने की मेरे साथ हो गईं
(जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई)
कठिन राह शिव की पड़े पाँव छाले
कदम लड़खड़ाए तो शिव ने सम्भाले
कठिन राह शिव की पड़े पाँव छाले
कदम लड़खड़ाए तो शिव ने सम्भाले
शरण तूनें अपनी जब मुझको लगाया
मेरी सारी पीड़ा इक पल में खो गई
(जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई
मेरे घर सुखों की बरसात हो गई)
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई मेरे घर सुखों pdf
- चलो चलो ससुराल ओ भोलेनाथ लिरिक्स
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं लिरिक्स
- डम डम डमरू वज्जे भोले शंकर दा लिरिक्स
- मेरे भोले तुझे ये कसम है अपने चरणों का दास बना ले लिरिक्स
- महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है लिरिक्स
देवों के देव लिरिक्स Devon Ke Dev Lyrics
आओ हम सब अपने गुरुदेव से नए साल के लिए प्रार्थना करें