
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए मेरा ये भरोसा
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए
छुपा कहा ओ आजा भोलेनाथ
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए
मन ये पुकारे दिल के सहारे
नैना हमारे तेरा रस्ता निहारे
हर पल विचारे छुपा कहाँ हो भोलेबाबा
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए
मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए
दिल कि ये धड़कन गीत तेरे गाये
रोती है अखियाँ नीर बहाए
कैसे समझाये कहाँ हो भोलेबाबा
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए
मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स
- क्षिप्रा किनारे बैठे हुए है मोरे उज्जैन के महाराज
- चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं
- भोले चलेंगे संग कावड़ में लिरिक्स – Roshan Prince
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra