
शिव भजन लिरिक्स – तू भोला भंडारी शंभू है
तू भोला भंडारी शंभू है,
है अनगिनत तेरी माया
ये जग अज्ञानी पागल है,
जो तुझको समझ न पाया
शंभू शंभू नाम पुकारे,
तेरे दास खड़े हैं द्वारे,
दे दो नाथ सहारा,
कर दो आसान, मुश्किल सारी
जय नीलकंठ, जय आदिदेव,
जय महारुद्र त्रिपुरारी,
जय उमापति, जय महाकाल,
जय भोले भंडारी…
कितनी भी माया ले समेट तू,
कुछ भी साथ न जाएगा,
गर कर्म तेरे जो अच्छे हैं,
तो ही तू शिव को पाएगा
तू भोला भंडारी शंभू है…
तू करके ये पाखंड रे मानव,
किसको मूर्ख बनाए,
जो खुद माया से परे खड़ा,
उसको माया दिखलाए
तू भोला भंडारी शंभू है…
शिव की मरज़ी से जग चलता,
उसके बिना न पत्ता हिलता,
फिर भी बांटता प्रेम सभी में,
उसको दुनिया प्यारी
जय नीलकंठ, जय आदिदेव,
जय महारुद्र त्रिपुरारी, जय उमापति,
जय महाकाल, जय भोले भंडारी..
वो आँख मूंद कर बैठा है,
पर उसको सब कुछ दिखता है,
तेरे अच्छे बुरे सभी कर्मों का,
वो हिसाब भी रखता है,
तू भोला भंडारी शंभू है..
मन मैला रखता, पाप करे,
तू इतना भी ना जाने,
बस गंगा स्नान करे से तेरे,
पाप नहीं धुल जाने
तू भोला भंडारी शंभू है..