
नौराते नौ दिन है माई दसम दिन विदाई
नौराते नौ दिन है माई,
दसम दिन विदाई,
मां अपने घर चली,
आंगन डगर घर है सूना,
है मंदिर भी सूना,
मां अपने घर चली,
नौराते नौ दिन है माई……..
चौदह भवन की महारानी,
आई थी जब, खुशी लिए,
दूर हुए मन के अंधेरे,
किए थे रौशन, बुझे दीये,
मां मंदिर में, रोज तेरे आना,
भजन तेरे गाना,
खत्म वो दिन हुए,
नौराते नौ दिन है माई.
रो रहा, रोम रोम मेरा,
मुझे ना मैया, तू भूलना,
भूल जो भी, बच्चों ने कर दी
उसे तू मैया, बिसारना,
जाते-जाते, मेरी मैया,
तू पार कर दे नैया,
है बालक दर खड़े,
नौराते नौ
भूल ना सकूंगी, मेरी मैया,
बड़ी सुहानी, थी हर घड़ी,
नौ दिन के, नौ रूप तेरे,
लगा दी, दिल में, लगन मेरे,
पल में दुर्गा, पल में बनी काली,
बनी रखवाली, खिली मन की कली,
नौराते नो दिन है माई,
दसम दिन विदाई,
मां अपने घर चली,
मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स
मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स
- आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
- आइये राम जी लिरिक्स – श्रेया घोषाल
- तेरे दर की है शान निराली मेरे घर आओ माँ शेरोवाली|शेखर जैसवाल
- मैं मल्या दर तेरा दातीए लिरिक्स | Mai Maleya Dar Tera
- Maa ka Mann Lyrics |कौन हराए उस बेटे को जिसने माँ का मन जीता