
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
बम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर,
काज संवारे हैं तुमने भक्तों के
रखवाले मतवाले बम बम भोले शंकर
गले में नाग भयंकर जय हो
माथे पे भोले तूने चंदा सजाया
कानो में भोले तूने कुंडल सजाये
शीष गंगे की धार हो मेरे भोले रखवाले मतवाले
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर…….
गले में भोल तूने नाम सजाया
हाथों में भोले तूने डमरू सजाया
कष्ट मिटाये है तुमने भक्तों के रखवाले मतवाले
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर जय हो……
बांये भुजायें भोले गौरा बिराजे
दायें पे भोले तेरे नंदी बिराजे
दुखड़े मिटाये है तुमने भक्तों के रखवाले मतवाले
बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर जय हो…..
बम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर,
काज संवारे हैं तुमने भक्तों के
रखवाले मतवाले बम बम भोले शंकर
गले में नाग भयंकर जय हो
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
मेरे भोले नाथ लिरिक्स Mere Bhole Nath Bhajan lyrics
- क्षिप्रा किनारे बैठे हुए है मोरे उज्जैन के महाराज लिरिक्स
- चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं
- भोले चलेंगे संग कावड़ में लिरिक्स – Roshan Prince
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra