है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है
भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
पिया है भंग बजी है विट चढ़ी है मस्ती गायेंगे
गीत छोड़ के सारी फिकरा खुशियाँ बाँटेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है
भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
दुल्हन बनी है गौर मैया
नंदी पे हैं शंकर शम्भो
सखियाँ छेड़ रही गौरा को
बाराती बड़े भयंकर
मची है धूमरहे सर घूम
रहे सर घूम मची है धूम
अजी चाँद सितारे आसमान से झांकेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है
भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
युगों युगों में बनती है शिव गौर सी जोड़ी
एक बाभूति वाले बाबा
गौर गोरी गोरी
प्यार का खेल हुए हैं मेल
प्यार का खेल
जोगी संग राजकुमारी
दुःख सुख बाँटेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
बगड़ बम व बम व बम बम बम बम भोले
जगमग करती शहर की गलियां बटने लगी मिठाइयाँ
रवि राज की और से सबको लख-लख होण बधाइयाँ
हंसराज की और से सबको लख लख होण बधाइयाँ
हो शिव का नाम बनेंगे काम हो सुबह शाम लो शिव का नाम
शिव कष्ट हमारे पल भर में काटेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे pdf
- कुण्डलिनी महाशक्ति | Kundalini Shakti
- आनन्द का अर्थ क्या है – इस शब्द ने हर प्राणी में हलचल मचा रखी है
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra
- भक्त है महाकाल का लिरिक्स । Muntashir Shukla