भोले तेरे गांव में नीम की छाँव में लिरिक्स

भोले तेरे गांव में नीम की छाँव में

भोले तेरे गांव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी,
बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्यार ना हो कम,
सेवा करूं तेरी यही,
मेरा है धरम,
संग रहूं तेरे मिले,
जब भी जनम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी…

तर्ज – यारों सब दुआ करो।

तू है मेरे साथ,
किस बात की फिकर मुझे,
तू ना रूठ जाए,
मेरे नाथ है ये डर मुझे,
जाना नहीं मांगने,
खैरात किसी दर मुझे,
जो भी मिले तुझसे,
उसी में है सबर मुझे,
मर्जी है तेरी चाहे
खुशी दे या गम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी, सारी जिंदगी।

बाबा मेरी जिंदगी,
तुम्हारी है गुलाम,
आती जाती सांसों में,
रटू मैं तेरा नाम,
वारू तेरे दर पे,
ये जीवन तमाम,
मेरे रोम रोम पे,
लिखा है तेरा नाम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी…..

भोले तेरे गांव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी,

बाबा मेरे करना,
बस इतना करम,
साथ रहूं तेरे जब,
निकले ये दम,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्यार ना हो कम,
सेवा करूं तेरी यही,
मेरा है धरम,
संग रहूं तेरे मिले,
जब भी जनम,
भोलें तेरे गाँव में,
नीम की छाँव में,
गुजर जाए मेरी,
सारी जिंदगी…

Singer – Gajendra Pratap Singh

श्री रामचरितमानस की चमत्कारी चौपाइयां

कट प्रीता नाल चरखा सिमरन दा लिरिक्स

महा कुंभ में डुबकी लगा लिरिक्स Jai ho jai ho Shankara Lyrics
रोटी खा ले ठाकुरा मैं मर जाणा सिर चढ़ के भोले का नाम लगे बड़ा प्यारा
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नामडमरू वाले बाबा तुमको आना होगा

Leave a Comment