
भोले तेरे चरणों की
आ आ… ॐ नमः शिवाय
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
गर धुल जो मिल जाए
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
गर धुल जो मिल जाए)
सच कहता हूँ बाबा
सच कहता हूँ बाबा
तकदीर बदल जाए
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
गर धुल जो मिल जाए)
भोले तेरे चरणों की
सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरसती है
(सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरसती है)
एक बूँद जो मिल जाए
एक बूँद जो मिल जाए
दिल की कली खिल जाए
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
गर धुल जो मिल जाए)
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
ये मन बड़ा चंचल है
कैसे तेरा भजन करूँ
(ये मन बड़ा चंचल है
कैसे तेरा भजन करूँ)
जितना इसे समझाऊँ
जितना इसे समझाऊँ
उतना ही मचल जाए
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
गर धुल जो मिल जाए)
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
नजरों से गिराना ना
चाहे लाख सजा देना
(नजरों से गिराना ना
चाहे लाख सजा देना)
नज़रों से जो गिर जाए
नज़रों से जो गिर जाए
मुश्किल है संभल पाए
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
गर धुल जो मिल जाए)
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
भोले इस जीवन में
बस एक तमन्ना है
(भोले इस जीवन में
बस एक तमन्ना है)
तुम सामने हो मेरे
तुम सामने हो मेरे
मेरी दम निकल जाए
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की
गर धुल जो मिल जाए
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की)
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra
भोले शंकर Bhole Shankar Lyrics – Hansraj Raghuwanshi
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स