
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना भोले मेरी नैया
भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना,
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना, भव पार लगा देना।
भोले बाबा तेरे दर पे मैं आस लिए आई हूँ,
तेरे दर्शन की मन में इक प्यास लिए आई हूँ,
है आप के हाथों में मेरी बिगड़ी बना देना।
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को।
हर और अँधेरा है तूफ़ान ने घेरा है,
कोई राह नही दिखती इक तुझपे भरोसा है,
दुःख आप मेरे मन का महादेव मिटा देना,
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को ।
महादेव जटा में तुमने गंगा को छिपाया है,
माथे पे सजे चंदा गल नाग लिपटाया है,
मुझे नाथ गले अपने, महाकाल लगा लेना
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को।
भोले मेरी नैया को, भव पार लगा देना,
भोले मेरी नैया को, भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना, भव पार लगा देना।
भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना भोले मेरी pdf
शबरी के बेरों में था प्रेम प्रेम की डोर बंधे भगवान
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स
- शिव कैलाशो के वासी धौली धारों के राजा लिरिक्स
- मेरे भोले मुझे तू चाहिए लिरिक्स |Mere Bhole mujhe tu chahiye
- तेरे ही भरोसे थे तेरे ही भरोसे हैं लिरिक्स
- चलो चलो ससुराल ओ भोलेनाथ लिरिक्स
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूं लिरिक्स