
भोले से प्यार
जबसे तूने थमा है
बाबा मेरा हाथ
दुनिया अब दिखती नही
सब दीखते भोलेनाथ
मुझको तुझपे सबसे ज्यादा
ऐतबार हो गया
भोलेनाथ पता नहीं
तुझसे प्यार कब कब हो गया
भोलेनाथ पता नहीं
तुझसे प्यार कब कब हो गया
आपकी तारीफ में
कोई शब्द मेरे पास नहीं
आपके शिवा दुनिया में
अब कोई मेरा ख़ास नहीं
तेरे चरणो में रे बाबा
सबेरे से दिन ढल गया
तेरी भक्ति में है सारा
मोह मेरा सो गया
भोलेनाथ पता नहीं
तुझसे प्यार कब कब हो गया
भोलेनाथ पता नहीं
तुझसे प्यार कब कब हो गया
ओझल करके तू मुझे
भोले यु बाहो में लपेट ले
करुणा की वो हर महिमा दे मुझको
खुदमे मुझको समेट ले
भोले….ए…
तुझसे ना बड़ा कोई ग्यानी है
ना मुझसे बड़ा कोई अज्ञानी है
ज्ञान की मुझको रौशनी दे
इतनी सी दृष्टि तू सौप दे
तेरी बदौलत बेशुरा
सुर्र राग में है ढल गया
तेरे ही प्रेम और भक्ति में
मेरा नामो निशाँ हो गया
भोलेनाथ पता नहीं
तुझसे प्यार कब कब हो गया
भोलेनाथ पता नहीं
तुझसे प्यार कब कब हो गया
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने भजन लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra