मेरे बाबा भोले बाबा

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास
तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरनो में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बावा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोए तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुख में
बाबा रोए तेरे नैना
गाऊं क्या तेरा गुनगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
जब तक सर पे तेरा हाथी
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझे तेरा आशीवदि
तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बावा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले वावा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
ध्यानु और घोड़े को दे दी तूने जीवन दान लिरिक्स