
भजन – मेरे भोले नाथ
कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेरे,
कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेरे…
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ,
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा…
दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा….
तेरे सर पे झुकते हैं,
बस किस्मत वाले मठ,
मेरे लिए तो सबसे पहले,
मेरे भोले नाथ…
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए…
मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए…
तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ..
दीवाना तेरा आया भोले तेरी नगरी में नज़राना लिरिक्स
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- क्षिप्रा किनारे बैठे हुए है मोरे उज्जैन के महाराज
- चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं
- भोले चलेंगे संग कावड़ में लिरिक्स – Roshan Prince
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra