
भजन – मेरे भोले नाथ
कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेरे,
कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेरे…
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ,
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा…
दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा….
तेरे सर पे झुकते हैं,
बस किस्मत वाले मठ,
मेरे लिए तो सबसे पहले,
मेरे भोले नाथ…
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए…
मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए…
तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ…
तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ..
दीवाना तेरा आया भोले तेरी नगरी में नज़राना लिरिक्स
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
- तू भोला भंडारी शंभू है भजन लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स