
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सहना
हाँ तू बिन बोले सब देता
बदले में कुछ भी ना लेता
तेरी कृपा हम पर बरसे
तुझसे मिलने को हम तरसे
तेरे दर आके आये चैना
तेरे दर आके आये चैना
हे जपता रहूँ बाबा
तेरी माला मेरी गहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सहना
जो भी है तेरा है
कुछ भी ना मेरा है
बिन तेरे कुछ भी नहीं
तेरी मैं दुनिया में
देखूँ जहाँ भी
तो पता हूँ तुझको वहीं
मेरी करे रखवाली शम्भु
तुन्ने है संभाली शम्भु
किश्ती मेरी कभी डूबे ना
होदीप फतेह तेरा हुआ
दूर अँधेरा हुआ
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना
होतेरे रंग वाला चोला पहना
तेरे रंग वाला चोला पहना
तुन्ने ही बनायी दुनिया
तेरी दुनिया का क्या कहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना
मैने तेरी कृपा से
सीखा है दुःख सुख सहना
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
मेरे भोले नाथ लिरिक्स Mere Bhole Nath Bhajan lyrics
- क्षिप्रा किनारे बैठे हुए है मोरे उज्जैन के महाराज
- चलो इक बार मंदिर में जहाँ महादेव रहते हैं
- भोले चलेंगे संग कावड़ में लिरिक्स – Roshan Prince
- हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले लिरिक्स
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra