
मेरे सिर पर रख दो भोले
मेरे सिर पर रख दो भोले
अपने ये दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ
देने वाले श्याम शिवदानी तो
अन्न धन दौलत क्या मांगे
महादेव से मांगे तो फिर
नाम और इज़्ज़त क्या मांगे
मेरे जीवन में तू कर दे
मेरे जीवन में तू कर दे
अब कृपा की बरसात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ
भोले तेरे चरणों की धूलि
धन दौलत से महंगी है
एक नज़र कृपा की बाबा
नाम इज्ज़त से महंगी है
मेरे दिल की तम्मना यही है
मेरे दिल की तम्मना यही है
करूँ सेवा तेरी दिन रात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ
झुलस रहें है गम की धुप में
प्यार की छाया कर दे तू
बिन माझी के नाव चले ना
अब पतवार पकड़ ले तू
मेरा रस्ता रोशन कर दे
मेरा रस्ता रौशन कर दे
छायी अंधियारी रात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ
कहती है दुनिया शरणागत को
अपने गले लगाते हो
ऐसा हमने क्या माँगा जो
देने में घबराते हो
चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी
चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी
बस होती रहे मुलाक़ात
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ
मेरे सिर पर रख दो भोले
अपने ये दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
एक दिन मैया पार्वती भोले से लगी कहने भजन लिरिक्स
- तू भोला भंडारी शंभू है भजन लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स