
मैं शिव का शिव मेरे
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मेरे मन में उनके डेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैन बहुत बार खायी ठोकर
गिरते को संभाला है उसने
औकात मेरे से ऊपर ही
कितना कुछ दे डाला उसने
मेरे पार लगाये बेढे हैं
हर वक़्त वो नेढ़े नेढ़े हैं
मेरे दिन बाबा ने फेडे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं जब से शिव का भक्त हुआ
मेरे दिल से बिदा हुई नफरत
पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ
मासूम सी हो गयी ये फितरत
सब चेहरे उसके चेहरे हैं
उसके ही अँधेरे सवेरे हैं
शिव प्रेम ही मुझको घेरे है
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
भोले ने दिया है ये जीवन
भोले के नाम पे है जीवन
रवि राज के दिल में है शंकर
ऐसे ही नहीं चलती धड़कन
हर सांस पे उनके पहरे हैं
सब रस्ते उनपे ठहरे हैं
मेरे सब दिन रात सुनहरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं और क्या मांगू शंकर से
सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
सिठाता तेरा चोला काला डोरा
ओ शम्भुआ हाथे शोठीयो
ओ या हे
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं
मैं शिव का हूँ शिव मेरे है
में और क्या मांगू शंकर से ओ
ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय Om Namah Shivay Lyrics
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
मैं शिव का शिव मेरे Main Shiv Ka Shiv Mere pdf
- तू भोला भंडारी शंभू है भजन लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स