
लायक Vineet Katoch, Vinay katoch
इंसान बनाके भेजा जिसने
इंसानियत ही देखेगा तेरी
आँखें मूंद के बैठा है पर
नज़रें हैं नहीं फेरी
हैसियत वो देखे ना
तू दिल ना छोटा कर
भरी सोने की थाली
कहाँ रखें जो
फिरता बिन झोली
भोले के दर पे तू
खाली ही चल दे
देगा वो भर के
तू लायक तो बन
बन्दे
बन्दे रे
बन्दे ओ
तू लायक तो बन
बन्दे रे
ये रात बीत है जानी
ये दिन भी ढल है जाना
सुख और दुःख है
दोनों आना जाना
डेरा यहाँ दो दिन
कहाँ कल ठिकाना
जो मिलना हो रब से
तो नज़रें मिला सको
गले वो लगा ले
गले वो लगा ले
ऐसे करम हो
ऐसे करम हो
ऐसे करम तेरे
नेकी पे चलना बन्दे
और रखना भरोसा रे
बन्दे भोले के दर पे तू
खाली ही चल दे
देगा वो भर के
तू लायक तो बन
बन्दे
बन्दे रे
नेकी पे चलना बन्दे
और रखना भरोसा रे
तेरी कर्मभूमि का तू
नायक तो बन बन्दे
बन्दे रे
बन्दे ओ
तू लायक तो बन
बन्दे रे
देने वाला ना पूछे
क्या है लाया तू
पूछे ना क्या काम
फिर क्यों आया तू
ओ तन मैला
कपड़ा ना देखेगा
पर दिल झांकेगा जरुर
पत्थर बसा भगवान
चेहरों में इंसान ढूंढ लेता है
चेहरों में इंसान
ढूंढ लेता है
लायक pdf
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय Om Namah Shivay Lyrics
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra