
शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे शिव शंकर की मूरत ला दे
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे शिव शंकर की मूरत ला दे
मूरत ऐसी जिसके सर से निकले गंगा धरा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ वो डमरू वाला तन पे पहने मृग की छाला
माँ री माँ वो डमरू वाला तन पे पहने मृग की छाला
रात मेरे सपने में आया आ कर मुझ को गले लगाया
रात मेरे सपने में आया आ कर मुझ को गले लगाया
गले लगा कर मुझ से बोलागले लगा कर मुझ से बोला
मैं हूँ तेरा रखवाला
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे शिव शंकर की मूरत ला दे
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे शिव शंकर की मूरत ला दे
मूरत ऐसी जिसके सर से निकले गंगा धरा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ वो मेरा स्वामी में उस के पट की अनुगामी
माँ री माँ वो मेरा स्वामी में उस के पट की अनुगामी
वो मेरा है तारण हारा उस से मेरा जग उजारा
वो मेरा है तारण हारा उस से मेरा जग उजारा
है प्रभु मेरा अन्तर्यामीहे प्रभु मेरा अन्तर्यामी
सब का है वो रखवाला
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे शिव शंकर की मूरत ला दे
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे शिव शंकर की मूरत ला दे
मूरत ऐसी जिसके सर से निकले गंगा धरा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
शंकर मेरा प्यारा शंकर मेरा प्यारा
ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय Om Namah Shivay Lyrics
आदत बुरी सुधार लो बस हो गया लिरिक्स
शंकर मेरा प्यारा pdf
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस
- तेरे डमरू की धुन सुनके में काशी नगरी आई हूं लिरिक्स
- Beta Bholenath Ka Lyrics | भोलेनाथ मेरे | Gajendra