सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई लिरिक्स

सारे जग में मैय्या सा दरबार

सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई

दरबार तेरा दरबारों में
एक खास एहमियत रखता है
ओर उसको वैसा मिलता है
जो जैसी नियत रखता है


सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं


जिसने जोड़ा माँ से नाता
बन गई उसकी भाग्य विधाता
ओर किसी की पड़ती उसे दरकार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं


झूम के गाओ भक्तो
ये मौका रोज रोज नहीं आता
रोज रोज नहीं आता मौका
रोज रोज नहीं आता मौका


नागिन धुन
आता तरी देवा मला पावशील का धुन


पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके
जरा सा जरा जरा सा जरा
जरा सा जरा सिधो हो जा सावरिया
मारो पल्लो लटके


थोडी सी नहीं ज्यादा मेहर चाहिए
तुम्हारी दया की नजर चाहिए
दीवाने है दिवानो को ना घर चाहिए
तुम्हारी दया की मेहर चाहिए

मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरों वाली लिरिक्स

मेरे हृदय का बाग खिला नाकोड़ा दरबार मिला लिरिक्स

सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई pdf

Leave a Comment