
सुबह सुबह ले शिव का नाम करले बन्दे ये शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
खुद को राख लपेटे फिरते
औरों को देते धन धान
देवो के हित विष पी डाला
नीलकंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
शिव के चरणों में मिलते हैं
सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम
शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
शिव के रहते कैसी चिंता
साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा
मन को आएगा आराम
मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
करले बन्दे ये शुभ काम
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मोरे अंगना गजानन आये री लिरिक्स – गणेश भजन
सर्वोच्च शिखर पाना का मंत्र (Mantra For Top Success)
- हर रात्रि शिवरात्रि है लिरिक्स – Hansraj Raghuwanshi
- जैसे पार्वती जी बोले मेरे भोले लिरिक्स
- तू भोला भंडारी शंभू है भजन लिरिक्स
- नगर मे जोगी आया | Nagar Mein Jogi Aaya lyrics
- जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना भोले चले आना लिरिक्स
- शिव शिव जिन्हा दे शंकर होन सहाई लिरिक्स – रोशन प्रिंस