
हर नगर नगर और डगर डगर,
हम जहाँ भी दृष्टि डाले,
मेरे बाबा के है शिवाले,
शिव शंकर के है शिवाले।।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।
गर भक्ति भाव से एक पत्थर भी,
कोई पूजता जाए,
हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
गर भक्ति भाव से एक पत्थर भी,
कोई पूजता जाए,
आकर के समाते उमसे बाबा,
वो शिव लिंग कहाए,
वो शिव लिंग कहाए,
ये तेरे ऊपर ही है भगत,
तू जहाँ भी इनको बसा ले,
मेरे बाबा के है शिवाले,
शिव शंकर के है शिवाले।।
है कहीं पे शिखर गगनचुम्बी
कहीं, छोटा सा है शिवाला,
हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
कहीं पेड़ तले बिन दीवारों के,
बैठा भोला भाला, बैठा भोला भाला,
छोटा हो चाहे बड़ा हो मंदिर,
सब मे है डमरू वाले,
मेरे बाबा के है शिवाले,
शिव शंकर के है शिवाले।।
है कई शिवालय जंगल में,
जहाँ मानव जा ना पाए,
हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
है कई शिवालय जंगल में,
जहाँ मानव जा ना पाए,
बादल करते अभिषेक शिवम का,
पवन है झाड़ लगाए,
पवन है झाड़ लगाए,
और पेड़ फुल फल अर्पण करते,
कुदरत पूजे शिवाले,
मेरे बाबा के है शिवाले,
शिव शंकर के है शिवाले।।
कहे ‘पवन’ की शिव पूजा करने को,
शिवालय अगर ना पाओ,
हरी ॐ हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
कहे ‘पवन’ की शिव पूजा करने को,
शिवालय अगर ना पाओ,
अपने इक हाथ की मुठ्ठी भीचकर,
अंगूठा जरा उठाओ,
अंगूठा जरा उठाओ,
और उसको शिवलिंग मान के पूजो,
अंग संग चले शिवाले,
मेरे बाबा के है शिवाले,
शिव शंकर के है शिवाले ।।
हर नगर नगर और डगर डगर,
हम जहाँ भी द्रष्टि डाले,
मेरे बाबा के है शिवाले,
शिव शंकर के है शिवाले।।
हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी दृष्टि डाले
- सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ लिरिक्स | Swati Mishra
- माँ बगलामुखी मंत्र -रोग कष्ट निवारण मंत्र | Baglamukhi matra
- राम नाम रस पी ले प्यारे प्यास तेरी मिट जाएगी
- Ajab Mere Mahadev Ki Chata Lyrics | अजब मेरे महादेव की छटा
- मेरा सतगुरु पीरा दा पीर मेरा मन रंगिया गया लिरिक्स
- मुँह फेर जिधर देखूं मुझे तू ही नजर आए लिरिक्स
- उठ जाग ऐ रूह मेरी तुझे तेरे पियूँ ने जगाया है लिरिक्स
- अमलियां वाले नशे दे वांगु लिरिक्स | Amliyan wale nashe de
- मेरा सतगुरु वाजा मार रेया लिरिक्स